Saturday, January 31, 2026
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*ADGP ने किया पुलिस कर्मचारी का निलंबन और एसीपी को लगाई कड़ी फटकार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*ADGP ने किया पुलिस कर्मचारी का निलंबन और एसीपी को लगाई कड़ी फटकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
झज्जर ;- हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को झज्जर पुलिस लाइन में निरीक्षण करने पहुंचे एडीजीपी हरदीप सिंह दून ने अनुशासन में लापरवाही बरतने पर कड़ा रुख अख्तियार किया।
एडीजीपी ने न केवल एक पुलिसकर्मी को मौके पर निलंबित किया, बल्कि पुलिस की गरिमा को लेकर मातहत अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई।
*कर्मचारी का निलंबन और एसीपी को कड़ी फटकार*
निरीक्षण के दौरान एडीजीपी उस समय एकाएक उखड़ गए, जब एक पुलिसकर्मी निर्धारित वर्दी के बजाय पैरो में जूती पहनकर ड्यूटी पर तैनात दिखा। इसे ‘घोर अनुशासनहीनता’ मानते हुए अधिकारी ने उक्त कर्मचारी को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।
मौके पर मौजूद एसीपी को फटकार लगाते हुए अधिकारी ने कहा आप एक राजपत्रित अधिकारी हैं। क्या आप अपने मुलाजिमों का टर्न-आउट नहीं देखते? कोई भी जूती पहनकर आ रहा है, कोई कैसी जैकेट में है। यह अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आप पुलिस विभाग में तैनात हैं, किसी ‘पशुपालन विभाग’ में नहीं। कल को डीजीपी साहब स्वयं आएंगे, तो आप उन्हें क्या जवाब देंगे?
*’पुलिस में ओवर स्मार्ट बनने की जरूरत नहीं’*
जब संबंधित मुलाजिम ने पैर में तकलीफ का हवाला देते हुए ‘सॉफ्ट शूज’ पहनने की दलील दी, तो अधिकारी ने उसे सीधे तौर पर ठुकरा दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस बल में ‘ओवर स्मार्ट’ बनने की जगह नहीं है, यहां केवल नियमों की पालना चलती है।
इसके बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्दी पुलिस का गहना है और इससे समझौता अक्षम्य है। जिले की ‘लॉ एंड ऑर्डर’ कंपनियों को पूरी तरह प्रशिक्षित करने और उनकी संख्या दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। आगामी आयोजनों के मद्देनजर जिले के ‘सीलिंग प्लान’ और नाकेबंदी को और अधिक प्रभावी बनाने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कल्याण और उनकी जायज जरूरतों का ध्यान रखने की हिदायत दी गई। साथ ही संकेत दिए कि हरियाणा के डीजीपी स्वयं जल्द ही सभी जिलों और कमिश्नरेट का जमीनी दौरा करेंगे। उन्होंने झज्जर कमिश्नर डा. राजश्री के नेतृत्व की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!