भूजल विभाग प्रमुख नरेन्द्र खट्टर का कांग्रेस पर जबरदस्त हमला / कहा कांग्रेस अपनी खोई सियासी जमीन को पाने की खातिर करती है राम का विरोध*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भूजल विभाग प्रमुख नरेन्द्र खट्टर का कांग्रेस पर जबरदस्त हमला / कहा कांग्रेस अपनी खोई सियासी जमीन को पाने की खातिर करती है राम का विरोध*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा भूजल विभाग के प्रदेश प्रमुख नरेंद्र खट्टर ने सम्पादक राणा ओबराय से फोन पर सीधी बातचीत में कहा मनरेगा के नाम पर कांग्रेस झूठ का प्रोपेगेंडा चला रही है। कांग्रेस अपनी खोई सियासी जमीन खोजने में लगी है। अब प्रदेश और देश की जनता इन लोगों को सिरे से नकार चुकी हैं। पहले भी इन लोगों ने इस योजना का नाम खुद दो बार बदला था। खट्टर ने कहा अब जनता बहुत ही जागरूक है इसलिए ये सियासी ड्रामा कर देश के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते।
मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस द्वारा बवाल किए जाने पर खट्टर ने कहा कि पहले इस योजना का नाम जवाहर रोजगार गारंटी योजना नाम दिया गया था, जिसे कांग्रेस ने बदला था। कांग्रेस ने पहले नरेगा बाद में मनरेगा किया अब ड्रामा करने का काम किया जा रहा है। इस योजना इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम कर रही है। देश के पी.एम. नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर इसमें बदलाव किया है। कांग्रेस सड़क, पंचायत और लोकसभा सभी जगह विरोध करने के दावे कर रही है, हरियाणा प्रदेश और पूरे देश में कांग्रेस समाप्त होती जा रही है। मात्र 3 प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, आने वाले वक्त में वहां से भी सफाई होने जा रहा है। कांग्रेस का भगवान राम के साथ में विरोध रहा है। राम मंदिर में पूजा अर्चना के वक्त भी इन नेताओं के बयान से सारा कुछ साबित हो रहा है। अपने नेताओं को मंदिर नहीं जाने दिया गया जिससे इनका चेहरा साफ हो रहा है। मोदी सरकार ने इसका बजट बढ़ाकर 12 लाख करोड़ कर दिया है, श्रमिकों को इसका भरपूर लाभ देने के लिए ही कदम उठाया गया है।

