हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के बीच कर्मचारियों को दी राहत / 25 दिसम्बर तक जमा करवा सकेंगे सम्बंधित प्रमाण पत्र*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के बीच कर्मचारियों को दी राहत / 25 दिसम्बर तक जमा करवा सकेंगे सम्बंधित प्रमाण पत्र*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के बीच कर्मचारियों को अहम राहत प्रदान की है। मेडिकल आधार पर ट्रांसफर के लिए अंक हासिल करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार ने मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने की समय सीमा बढ़ा दी है। मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के तहत मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराने की पहले तय अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। सरकार ने इसे बढ़ाकर 25 दिसंबर कर दिया है। पात्र कर्मचारियों को अतिरिक्त समय मिल गया है। अधिसूचना में साफ किया गया है कि यह राहत उन कर्मचारियों के लिए है, जो मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर नीति के क्लॉज 4(।।)(6) के तहत गंभीर और दुर्बल करने वाले रोगों की श्रेणी में आते हैं।
इसमें कर्मचारी स्वयं, उनके पति या पत्नी, अथवा अविवाहित पुत्र या पुत्री की गंभीर बीमारी के मामले भी शामिल हैं। ऐसे मामलों में मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर ट्रांसफर के लिए विशेष अंक दिए जाते हैं, लेकिन तय समय-सीमा में प्रमाण पत्र न बन पाने के कारण कई कर्मचारी वंचित हो रहे थे। अब सरकार के इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी।
