रोहतक भाजपा कार्यकर्ताओं की नायब सैनी सरकार से पुरजोर मांग / भूजल विभाग के प्रमुख नरेंद्र खट्टर को बनाना चाहिए बड़ी कारपोरेशन का चेयरमैन*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक भाजपा कार्यकर्ताओं की नायब सैनी सरकार से पुरजोर मांग / भूजल विभाग के प्रमुख नरेंद्र खट्टर को बनाना चाहिए बड़ी कारपोरेशन का चेयरमैन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- रोहतक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नायब सैनी सरकार से पुरजोर मांग करते हुए कहा हरियाणा भूजल विभाग के प्रमुख नरेंद्र खट्टर को किसी बड़ी कारपोरेशन का चेयरमैन बनाना चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता राजू बब्बर औऱ संजय सेन ने कहा नरेंद्र खट्टर वह समर्पित कार्यकर्ता है जिन्होंने सरकारी नोकरी में रहते हुए भी पार्टी के लोगो की हर सम्भव मदद की थी। एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा नरेन्द्र खट्टर भाजपा के ऐसे नेता हैं जो आज तक बेदाग हैं। खट्टर ने कोरोना काल में भी जरूरतमंद लोगो की दिलो जान से मदद की थी इसलिए ऐसे शरीफ और ईमानदार नेता को जरूर सरकार में लाभ का पद मिलना चाहिए।

