रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला सरप्राइज / प्रोटोकॉल तोड़कर PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का किया स्वागत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला सरप्राइज / प्रोटोकॉल तोड़कर PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का किया स्वागत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेने भारत पहुंचे हैं. ये भारत और रूस के बीच होने वाली वार्षिक बैठक है, जो अमूमन दिसंबर में आयोजित होती है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत पहुंच गए हैं. उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. ब्लैक सूट-बूट पहने पुतिन जैसे ही विमान से बाहर निकले।उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरप्राइज कर दिया। रूसी राष्ट्रपति के विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनसे हैंडशेक और फिर उन्हें गले लगा लिया. पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचकर उन्हें रिसीव किया. पीएम मोदी के इस कदम से रूस चौंक गया।
रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे और राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगे।
उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.
इसके बाद पीएम मोदी और पुतिन एक ही गाड़ी से पीएम आवास के लिए निकले. दोनों नेता एक ही टोयोटा SUV में साथ सफर करते नजर आए।

