कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर खिलाड़ियों की मौत और किसानों के मुद्दों पर सरकार को कटघरे में किया खड़ा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर खिलाड़ियों की मौत और किसानों के मुद्दों पर सरकार को कटघरे में किया खड़ा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/जींद ;- राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को जींद में हरियाणा की नायब सैनी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ता के पेट्रोल पंप के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर खिलाड़ियों की मौत और किसानों के मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। सांसद सुरजेवाला ने हरियाणा में हुई खिलाड़ियों की मौतों को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हार्दिक की मौत केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि “सिस्टम के द्वारा की गई हत्या” है। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की मौत के मामले में सरकार लीपा-पोथी कर रही है। रोहतक के संदर्भ में, उन्होंने खेल अधिकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ₹1400 लाख का बजट “क्या अचार डालने वास्ते रखा हुआ है?” सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को सीधे निशाना बनाया, “हरियाणा में दो खिलाड़ियों की मौत का ज़िम्मेदार बीजेपी सरकार है। मुख्यमंत्री नायब सैनी सरकार की नाकामियों से पल्ला नहीं झाड़ सकते।” उन्होंने पूछा कि रोहतक में मुख्यमंत्री से मिलने के बावजूद यह हादसा कैसे घटा। सुरजेवाला ने हरियाणा में कानून-व्यवस्था की स्थिति को ‘महा जंगल राज’ बताते हुए कहा कि राज्य में लगभग 85 गैंग एक्टिव हैं। उन्होंने कहा, “जनता को सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। हरियाणा में आज अपराध का शासन है, कानून का नहीं। हरियाणा में राज माफिया लोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी पर कटाक्ष करते हुए, सुरजेवाला ने कहा, “आज मुख्यमंत्री नायब सैनी की जुबान की कोई कीमत नहीं बची है।” उन्होंने मुख्यमंत्री को 90 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए मांग की कि वह इस समय सीमा के अंदर हरियाणा के सभी स्टेडियमों की मरम्मत का काम करवाएँ। किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए सुरजेवाला ने कहा कि किसानों को धान की फ़सल का कोई मुआवज़ा नहीं मिला है, और उनकी फ़सल कम रेट पर खरीदी गई है। उन्होंने वोट के अधिकार और प्रजातंत्र पर बात करते हुए कहा, “वोट चोरी की लड़ाई कांग्रेस की नहीं, जनमत की है। पूरे देश में प्रजातंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई राहुल गाँधी लड़ रहे हैं।”

