Friday, November 28, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

MLA ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री पर कसा तंज / कहा यदि अंग्रेजी नहीं आती तो शिक्षा मंत्री जरूर बनना था / कोई विभाग सम्भाल लेते!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
MLA ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री पर कसा तंज / कहा यदि अंग्रेजी नहीं आती तो शिक्षा मंत्री जरूर बनना था / कोई विभाग सम्भाल लेते!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहतक के लाखन माजरा में बास्केटबाल नेशनल खिलाड़ी हार्दिक राठी और बहादुरगढ़ में अमन छात्र की बास्केटबाल के लोहे के पोल के नीचे दबने से मौत के बाद सरकार और विपक्ष को अब होश में आया है। अब सरकार भी खराब पड़े खेल स्टेडियमों की रिपोर्ट मांग रही है और विपक्ष भी हादसे के बाद अब इस मामले को भुनाने में लगा है। कांग्रेस की तरफ से खेल स्टेडियमो की खस्ता हालात को लेकर सवाल उठा रही है मगर उससे पहले न सत्ता और न विपक्ष इन खेल स्टेडियम की जर्जर हालात को लेकर ग्राउंड पर जा कर देखा। आज रोहतक के राजीव गांधी खेल कॉम्प्लेक्स जो कि प्रदेश में सबसे बड़ा खेल स्टेडियम है वहां के खराब पड़े अनेक खेल कोर्ट और पोडियम,पीने के पानी,शौचालय जैसे की खराब हालात को लेकर रोहतक से विधायक बीबी बत्रा ने मीडिया के साथ वहां का जायजा लिया। वहां के खराब हालात को लेकर सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस के विधायक बीबी बत्रा रोहतक के राजीव गांधी खेल कॉम्प्लेक्स में मीडिया को जर्जर हालात दिखाते हुए बोले हमने इतना अच्छा स्टेडियम बना कर दिया मगर इस बीजेपी सरकार ने इसकी तरफ कोई ध्यान नही दिया। उन्होंने कहा यह 112 एकड़ में स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स है इसकी मै पूरी लड़ाई लडूंगा। बत्रा ने कहा लाखन माजरा में दस करोड़ स्टेडियम को दे और स्टेडियम का नाम हार्दिक राठी के नाम से रखा जाए।। वहीं शिक्षा मंत्री द्वारा मुझे इंग्लिश नहीं आती वाले बयान पर बीबी बत्रा बोले यह पहला ऐसा शिक्षा मंत्री है जो बोल रहा मुझे इंग्लिश नहीं आती। यदि इंग्लिश नही आती तो दूसरा विभाग ले ले। क्योंकि आज सभी CBSE स्कूलों में इंग्लिश में पढ़ाई होती है। जबकि सरकारी स्कूलों में भी इंग्लिश पढ़ाई जाती है। बत्रा ने तंज कसते हुए कहा डिपार्मेंट वाला शिक्षा मंत्री बोल रहा कि मुझे इंग्लिश नहीं आती। उसको पता नहीं होता की बोलना क्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!