लंबे समय के बाद प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र के प्रस्ताव पर हरियाणा में कांग्रेस की अनुशासन कमेटी का गठन/ पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक को सौंपी कमेटी की कमान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लंबे समय के बाद प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र के प्रस्ताव पर हरियाणा में कांग्रेस की अनुशासन कमेटी का गठन/ पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक को सौंपी कमेटी की कमान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में भाजपा से मुकाबला करने के लिए हरियाणा कांग्रेस ने मानो कमर कस ली है। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अब अनुशासन में रहना ही पड़ेगा। यह भी कह सकते हैं कि हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से चल रही गुटबाजी और मंचीय बयानबाजी पर अब ‘अनुशासन की क्लास’ शुरू होने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर पार्टी हाईकमान ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के गठन को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को आधिकारिक आदेश जारी करते हुए कमेटी के सदस्यों की सूची घोषित की।
इसमें पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक को चेयरमैन बनाया गया है। उनके साथ जगाधारी विधायक अकरम खान, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी और पूर्व विधायक अनिल धन्तौड़ी को सदस्य बनाया है। इसी तरह एडवोकेट रोहित जैन को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। यह प्रस्ताव हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा था।

