आईपीएस वाई पूरन कुमार केस में हिली सरकार / लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल के आने से पहले DGP कपूर को छुट्टी पर भेजा / पीएम मोदी दौरा भी कैंसिल!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आईपीएस वाई पूरन कुमार केस में हिली सरकार / लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल के आने से पहले DGP कपूर को छुट्टी पर भेजा / पीएम मोदी दौरा भी कैंसिल!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में एक आईपीएस अधिकारी की मौत ने हरियाणा की नायब सरकार और पूरे प्रशासनिक ढांचे को हिला कर रख दिया है। नायब के बहुत से मंत्रियों और अधिकारियों ने दिवंगत आईपीएस की पत्नी IAS अमनीत पी कुमार को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नही मानी। अमनीत का एक ही कहना था कि DGP कपूर को पद से हटाओ। लेकिन नायब सरकार टस से मस नही हुई।
राहुल गांधी के दौरे से पहले हरियाणा सरकार ने सोमवार की देर रात बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया औऱ PM का हरियाणा दौरा कैंसिल कर दिया। इससे पहले रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरानिया को भी पद से हटाया जा चुका है।
घटना को सात दिन बीत चुके हैं, लेकिन वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमार्टम अब तक नहीं हो सका। निष्कर्ष यह निकलता है कि यदि नायब सरकार पहले दिन ही यह फैंसला ले लेती तो इतनी जिल्लत न झेलनी पड़ती।

