बिहार विधानसभा चुनाव की हो सकती है घोषणा!/ आज दोपहर 2 बजे EC करेगा बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बिहार विधानसभा चुनाव की हो सकती है घोषणा!/ आज दोपहर 2 बजे EC करेगा बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की 16 सदस्यीय टीम के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। टीम रविवार को भी पटना के होटल ताज में कई महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हो रही है। इन बैठकों के बाद चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। हालांकि चुनाव आयोग का यह दौरा और प्रेस कॉन्फ्रेंस को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव तारीखों को लेकर जल्द घोषणा हो सकती है। हालांकि, आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय कुछ अलग होगा।
Bihar Assembly Elections: Big EC press conference today at 2 pm, will voting dates be announced? : कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:30 से 11 बजे तक चुनाव आयोग की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। 11:30 से 12 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक होगी। 12 से 1 बजे तक राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इन बैठकों के बाद दोपहर 2 बजे आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें अब तक की तैयारियों और आगामी रणनीति को लेकर जानकारी दी जाएगी। चुनाव आयोग का यह दौरा रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद शाम 4:10 बजे की एयर इंडिया फ्लाइट से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों अन्य चुनाव आयुक्त दिल्ली वापस लौटेंगे। शनिवार को हुई बैठकों में आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि सभी दलों ने ‘विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)’ अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा करने और मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए आयोग का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में अपने विश्वास को दोहराया। चुनाव आयोग के इस दौरे को बिहार में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
You Might Be Interested In

