देश-विदेश

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं वर्तमान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हैक*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम एवं वर्तमान डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स अकाउंट हैक*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुंबई ;- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट आज सुबह हैक कर लिया गया। हैकर्स ने अकाउंट से पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाले पोस्ट शेयर किए। कुछ समय बाद ये सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए। शिंदे के कार्यालय की ओर से बताया गया कि तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अकाउंट को रिकवर कर लिया है। फिलहाल अकाउंट सामान्य रूप से काम कर रहा है।.भारत में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर साल देश को इससे हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। 2024 में वज़ीरएक्स क्रिप्टो एक्सचेंज से 230 मिलियन डॉलर की हैकिंग, बीएसएनएल का डेटा ब्रीच, और स्टार हेल्थ से 7.24 टीबी डेटा लीक जैसे बड़े मामले सामने आए हैं। इन साइबर हमलों का मुख्य निशाना टेलीकॉम, फाइनेंस, हेल्थकेयर और एनर्जी सेक्टर हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि 2025 में एआई से चलने वाले स्कैम्स और रैनसमवेयर हमलों में और इजाफा हो सकता है। डिजिटल लेनदेन का बढ़ना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का गलत इस्तेमाल, और अंतरराष्ट्रीय तनाव (जैसे पाकिस्तान समर्थित साइबर ग्रुप्स) इन हमलों के मुख्य कारण हैं।
साइबर अपराध से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सतर्क रहें। किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें, और अगर धोखाधड़ी हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
सरकार ने I4C और CERT-In जैसी एजेंसियों के जरिए सुरक्षा कदम उठाए हैं, लेकिन जनता और खासकर नेताओं को खुद भी सतर्क रहना होगा। सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा अब एक गंभीर प्राथमिकता बन चुकी है। ये पहली बार नहीं है जब किसी राजनेता का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ हो। इससे पहले भी कई नेताओं के अकाउंट हैक किए जा चुके हैं। ऐसे में जरूरी है कि नेता और उनके आईटी टीमें डिजिटल सुरक्षा को लेकर नई रणनीति बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!