*रादौर से पूर्व MLA बीएल सैनी ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया अपने लोगो की दिन-रात सेवा करने के साथ CM सैनी की जनहित नीतियों का करता हूं प्रचार*
*रादौर से पूर्व MLA बीएल सैनी व सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*रादौर से पूर्व MLA बीएल सैनी ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया अपने लोगो की दिन-रात सेवा करने के साथ CM सैनी की जनहित नीतियों का करता हूं प्रचार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यमुनानगर ;- हरियाणा के रादौर विधानसभा से पूर्व MLA बीएल सैनी ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया की मैं अपने क्षेत्र के लोगो की दिन-रात सेवा करने के साथ-साथ CM नायब सैनी द्वारा चलाई जा रही जनहित नीतियों और योजनाओं का जनता में प्रचार करता हूं। उन्होंने बताया नायब सैनी बहुत ही शरीफ और मिलनसार नेता हैं। उन्हीं के प्रयासों के कारण ही हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। पूर्व विधायक बीएल सैनी ने एक सवाल के जवाब में बताया भाजपा राज में अपराधियों पर खूब नकेल कसी जा रही है और यह सरकार भ्र्ष्टाचार का अंत करके छोड़ेगी। उन्होंने बताया नायब सरकार में गरीब और कमजोर लोगो की भलाई के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। पूर्व विधायक सैनी ने कहा मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि नायब सरकार की कल्याणकारी नीतियों की आवाज़ पंजाब में पहुंच रही है और आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा बाजी जीतकर सरकार बनाएगी।

