इनैलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा / भाजपा की बी टीम हूडा / षड्यंत्र करके बनाई भाजपा की सरकार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इनैलो सुप्रीमो अभय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा / भाजपा की बी टीम हूडा / षड्यंत्र करके बनाई भाजपा की सरकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- इनेलो सुप्रीमो अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा से सांठगांठ कर उनकी सरकार बनाने का काम किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लहर थी, लेकिन हुड्डा ने कई हलकों में कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार खड़े करवाकर भाजपा को फायदा पहुंचाया। अभय चौटाला शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस 25 सितंबर पर रोहतक में होने वाली रैली का निमंत्रण देने के लिए तोशाम स्थित पंजाबी धर्मशाला पहुंचे थे।
अभय चौटाला ने कहा कि उचाना हलके से बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेन्द्र सिंह चुनाव लड़ रहे थे। उनसे खतरा महसूस कर हुड्डा ने वहां भी बागी उम्मीदवार खड़े करवाए, जिसके चलते वह बहुत कम अंतर से हार गए। चौटाला ने आरोप लगाया कि हुड्डा भाजपा की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सत्ता में बैठे लोगों ने दवाइयों में घोटाले किए। सत्ता में रहकर कई बड़े घोटाले हुए, जिससे जनता का विश्वास उठ गया और लोगों ने तय कर लिया कि इन्हें सत्ता से बाहर करना है।
उन्होंने दोहराया कि हुड्डा बाप-बेटे ने षड्यंत्र के तहत भाजपा की सरकार बनाने का काम किया है। इस मौके पर जिला प्रधान अशोक ढाणीमाहू, सुनील लांबा, मास्टर नरेंद्र वर्मा, सरोज श्योराण, विजेंद्र सांगवान आदि मौजूद रहे।

