आईएएस की प्रोमोशन पाते ही हरियाणा के सभी अधिकारी बड़ा पद हथियाने की जुगत में लगे! / कुछ अधिकारियों ने डीसी लगने की चाह में मंत्रियों औऱ नेताओं की हाजरी भरनी की शुरू!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आईएएस की प्रोमोशन पाते ही हरियाणा के सभी अधिकारी बड़ा पद हथियाने की जुगत में लगे! / कुछ अधिकारियों ने डीसी लगने की चाह में मंत्रियों औऱ नेताओं की हाजरी भरनी की शुरू!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- लंबे अरसे से प्रोमोशन की प्रतीक्षा कर रहे 15 एचसीएस अधिकारी अब आईएएस बन चुके हैं। आईएएस की प्रोमोशन पाते ही सभी अधिकारी बड़ा पद हथियाने की जुगत में लग गए हैं। पदोन्नति का पुल पार करने वाले 15 आईएएस अधिकारियों ने मंत्रियो एवं संगठन के बड़े नेताओं के यहां हाजरी भरनी शुरू कर दी है।क्योंकि सभी की चाहत है कि उन्हें किसी बड़े जिले में डीसी लगाया जाए। परंतु सभी अधिकारियों की इच्छा पूरी होना मुश्किल ही नही बल्कि नामुमकिन है। हां ऐसा हो सकता हैं कि 15 नवनियुक्त आईएएस में से 4-5 को उनकी योग्यता औऱ बड़े नेताओ की कृपादृष्टि से डीसी जैसा गौरवशाली पद मिल जाए। कुछ अधिकारियों को तो अपने मिशन में सफल रहने का पूरा-पूरा भरोसा भी है। खास बात यह है कि 15 में से बहुत से आईएएस ने तो बड़े- बड़े मंत्रियों, सीपीएस तथा मुख्य सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे अधिकारियों से मिलने और आशीर्वाद पाने के लिए पिछ्ले सप्ताह हरियाणा सचिवालय में डेरा भी डाले रखा था। अब यह तो भविष्य के गर्भ में है किस अधिकारी की किस्मत में पहली पोस्टिंग में ही डीसी बनना लिखा है और कौन से अधिकारी को पहली पोस्टिंग में बड़े विभाग का महानिदेशक जैसा पद मिलेगा।

