हरियाणा HSSC के सदस्य साधुराम जाखड़ बने हरियाणा रत्न / समाज सेवा में मिला अवार्ड*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा HSSC के सदस्य साधुराम जाखड़ बने हरियाणा रत्न / समाज सेवा में मिला अवार्ड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
बरवाला ;- समाज सेवा में लग्न और निष्ठा के साथ ईमानदारी हो तो परमत्मा उसकी सेवा का सकारात्मक परिणाम देता है !बरवाला कस्बे प्रसिद्ध समाज सेवी और हरियाणा सरकार में हरियाणा कर्मचारी आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ बेटियों की शिक्षा की अलख जगाएं हुए है ! इसके आलावा साधु राम पर्यावरण की सुंदरता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रणी रूप से कार्य कर रहे है ! सड़क सुरक्षा के लिए भी समय समय पर आम नागरिको को जागरूक करना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन रहा है ! समाज से नशे से मुक्त करने के लिए युवाओ को संकल्प करवाना अपनी दिनचर्या में प्राथमिक कार्य समझते हैं!इसके साथ स्वच्छ भारत बनाने में समय समय पर स्वच्छता का संदेश दे रहे है ! इन्ही सब गतिविधियों को देखते हुए युवक पावर एसोसिएशन द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश रविंदर सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बिहार के मंत्री ददन सिंह पूर्व में विधि मंत्रालय में सचिव रहे सुरेश चंद्रा द्वारा समाज सेवा बेहतरीन कार्यो को देखते हुए हरियाणा रत्न अवार्ड दिया गया!

