करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

PGI चंडीगढ़ के नाम हुई एक और उपलब्धि / नसबंदी करवा चुका मनुष्य अब दोबारा से बन सकेगा पिता*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
PGI चंडीगढ़ के नाम हुई एक और उपलब्धि / नसबंदी करवा चुका मनुष्य अब दोबारा से बन सकेगा पिता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- यूं तो पहले से ही PGI चंडीगढ़ के नाम सी उपलब्धि है। लेकिन आज एक औऱ बड़ी उपलब्धि पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों के नाम हो गयी है। यह एक ऐसी उपलब्धि है जिससे मनुष्य नसबंदी का ऑपरेशन करवा चुका व्यक्ति एक बार फिर पिता बन सकता है। रोबोटिक तकनीक का सहारा लेकर एक अनोखी सफल सर्जरी करके पीजीआई के डॉक्टरों ने इतिहास रच दिया है। देश में पहली बार एक 43 साल के व्यक्ति की रोबोटिक वेसोवासोस्टॉमी सर्जरी की गई है। यह सर्जरी करवाने के बाद पहले से नसबंदी करवा चुका व्यक्ति दोबारा से पिता बनने के योग्य हो जाता है। कुछ साल पहले एक व्यक्ति ने सर्जरी से नसबंदी करवा ली थी। लेकिन अब वह दोबारा से संतान की चाहत में नसबंदी को हटवाना चाहता था। ऐसे में पीजीआई के डॉक्टरों ने रोबोटिक वेसोवासोस्टॉमी सर्जरी के माध्यम से उसका ऑपरेशन करके दोबारा से पिता बनने योग्य बना दिया है।
डॉक्टरों की टीम ने इस ऑपरेशन के बाद मरीज को अगले ही दिन अस्पताल से छुट्टी भी दे दी है। वह पूरी तरह से फिट है। अब वह दोबारा से पिता बन सकता है। इसमें रोबोट सिस्टम की मदद से नसबंदी के दौरान कट चुकी नसों को दोबारा जोड़ा गया है। इसमें बाल से भी पतले टांके लगाए गए हैं। इसके लिए बहुत ही ज्यादा पतली सूई और महीन धागे का इस्तेमाल किया गया है। डॉक्टरों का दावा है कि इस रोबोटिक सर्जरी की व्यवस्था के बाद गलती की संभावना बहुत कम हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!