पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा सरकार कर्मचारियों पर जबर्दस्ती थोप रही यूपीएस/ कर्मचारी न ही यूपीएस और न ही एनपीएस से सहमत/ कर्मचारियों की मांग सिर्फ ओपीएस*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा सरकार कर्मचारियों पर जबर्दस्ती थोप रही यूपीएस/ कर्मचारी न ही यूपीएस और न ही एनपीएस से सहमत/ कर्मचारियों की मांग सिर्फ ओपीएस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;-पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि सरकार जबरदस्ती कर्मचारियों पर यूपीएस थोप रही है। जबकि कर्मचारी ना ही यूपीएस से सहमत हैं, ना ही एनपीएस से। उनकी मांग सिर्फ और सिर्फ ओपीएस की है। केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए हरियाणा कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा की गई। यह स्कीम पेंशन स्कीम न होकर एक पेआऊट स्कीम है, जोकि बजट में स्पष्ट लिखा गया है। पे आऊट का अर्थ है, एकमुश्त राशि जमा करवाने या निवेश करने पर प्राप्त लाभ का भुगतान करना। हुड्डा ने कहा कि कर्मचारियों से पुरानी पेंशन छीन कर बीजेपी सरकार उनकी सामाजिक सुरक्षा को पूरी तरह खत्म करने पर उतारू है।

