ऑपरेशन सिंधु” के तहत ईरान से निकाले गए 290 भारतीय स्टूडेंट्स पहुंचे दिल्ली /1100 से ज्यादा की हुई अब तक स्वदेश वापसी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
“ऑपरेशन सिंधु” के तहत ईरान से निकाले गए 290 भारतीय स्टूडेंट्स पहुंचे दिल्ली /1100 से ज्यादा की हुई अब तक स्वदेश वापसी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- युद्धग्रस्त ईरान के मशहद शहर से भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सिंधु” के तहत महन एयर की दूसरी विशेष उड़ान (W5071) शनिवार रात दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुई। इस उड़ान में करीब 290 छात्र सवार थे, जिनमें अधिकांश छात्र जम्मू-कश्मीर से थे।
“Operation Sindhu”: 290 Indian students evacuated from Iran reached Delhi, more than 1100 have returned home so far : विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह फ्लाइट रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंची। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि अब तक ऑपरेशन सिंधु के अंतर्गत 1,117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को ईरान से दो और विशेष उड़ानों के दिल्ली आने की योजना है, जिससे रेस्क्यू अभियान को और गति मिलेगी। इस सफलता पर जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उन परिवारों के लिए भावुक क्षण है, जो अपने बच्चों की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। संगठन ने बताया कि छात्र पिछले कुछ दिनों से डरे हुए और मानसिक रूप से बेहद तनावग्रस्त थे। ऐसे माहौल में उनकी घर वापसी से परिजनों को गहरी राहत और सुकून मिला है। एसोसिएशन ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने समय पर और कुशल समन्वय के साथ इस अभियान को सफल बनाया। संगठन ने आगे अपील की कि ईरान के अन्य हिस्सों में फंसे छात्रों, विशेषकर कश्मीर के लगभग 700 छात्रों, को भी जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर स्वदेश लाया जाए।

