सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के समर्थकों और जयहिंद कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, पुलिस ने करवाया मामला शांत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के समर्थकों और जयहिंद कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, पुलिस ने करवाया मामला शांत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- लाढ़ोत रोड पर रविवार दोपहर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद के कार्यकर्ताओं और सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा के समर्थकों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। जयहिंद सेना की बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री के कुछ समर्थक वहां पहुंचे। नवीन जयहिंद द्वारा अरविंद शर्मा को उनका छोटा भाई बताने और बयानबाजी को लेकर चेतावनी देने पर विवाद शुरू हुआ। दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक के बाद धक्का-मुक्की हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया और मामला शांत कराया।
नवीन जयहिंद ने कहा कि उनकी संगठन की बैठक में मंत्री के समर्थकों ने अनावश्यक हंगामा किया, जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने ऐसी घटनाओं की निंदा की। दूसरी ओर, सहकारिता मंत्री के समर्थक सुदामा फोगाट ने दावा किया कि उन्हें जयहिंद सेना की ओर से बैठक में आमंत्रित किया गया था। उनका मकसद नवीन जयहिंद और मंत्री के बीच मनमुटाव को खत्म करना था, लेकिन जयहिंद के कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

