हरियाणा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी चंडीगढ़ में कांग्रेसियों के साथ करेंगें मंत्रणा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी चंडीगढ़ में कांग्रेसियों के साथ करेंगें मंत्रणा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का चंडीगड़ आने का कार्यक्रम बदल गया है। अब चार जून को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बैठक लेंगे। पहले उनका पहली जून को चंडीगढ़ में आने का कार्यक्रम था, उनके कार्यालय की ओर से चार जून की मंजूरी दी गई है।
हरियाणा में राहुल गांधी संगठन के मुद्दे पर ही बैठक लेने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी की इस बैठक में जिन नेताओं को आमंत्रित किया है, उन्हें पार्टी के हरियाणा प्रभारी बीके हरिप्रसाद की ओर से सीधे फोन किये जा रहे हैं। सूत्रों की बात करें तो बैठक के लिए अभी तक सभी विधायकों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है
जिला अध्यक्षों के गठन के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा नेताओ को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर दिल्ली भेजा गया था। उन्होंने अपना काम शुरू नहीं किया है। इससे पहले राहुल गांधी उनकी बैठक लेंगे ताकि उन्हें संगठन गठन को लेकर गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी जा सके। ऐसा लगता है कि जिलाध्यक्षों के चयन के बाद ही प्रदेश संगठन के गठन का काम होगा। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, अंबाला सांसद वरुण चौधरी व सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी सहित कई अन्य दिग्गज बेठक में मौजूद रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास राहुल गांधी का अभी तक संभावित कार्यक्रम ही पहुंचा है। फाइनल शैड्यूल को लेकर रविवार की शाम तक प्रदेश मुख्यालय को सूचित किया जा सकता है। इसके बाद ही यह तय होगा कि राहुल गांधी की इस बैठक में कौन-कौन से नेता को बुलाया गया है। चूंकि मीटिंग में केवल उन्हीं नेताओं की एंट्री होगी, जिनके पास बैठक का निमंत्रण भेजा गया होगा।

