5 मई को टोहाना में होगी चंडीगढ मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार डॉ थानेश्वर शर्मा की दिवंगत माताश्री की शोकसभा*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
5 मई को टोहाना में होगी चंडीगढ मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार डॉ थानेश्वर शर्मा की दिवंगत माताश्री की शोकसभा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*चंडीगढ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार थानेश्वर शर्मा की दिवंगत माताश्री की शोकसभा /
5 मई को बड़ी हनुमान मूर्ति पुरानी सब्जी मंडी टोहाना में होगी। भारतीय न्यूज तथा राष्ट्रीय खोज मीडिया संस्थान तथा सम्पादक राणा ओबराय ने इस दुख की घड़ी में अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा डॉ साहिब की माताश्री एक पुण्य आत्मा थी उन्होंने हमेशा ही सभी को नेक रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया था।

