पूर्व सीएम एवं पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल की मौजूदगी में पूर्व एमएलए दलबीर गोल्डी ने कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम एवं पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल की मौजूदगी में पूर्व एमएलए दलबीर गोल्डी ने कांग्रेस की सदस्यता की ग्रहण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संगरूर ;- पंजाब की सियासत में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पूर्व विधायक और यूथ कांग्रेस के नेता दलबीर गोल्डी ने कांग्रेस में वापसी कर ली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ धूरी से चुनाव लड़ चुके गोल्डी ने संगरूर लोकसभा सीट न मिलने के बाद कांग्रेस छोड़ी थी और आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे, लेकिन वहां भी जल्द ही वे असंतुष्ट हो गए।
पार्टी में वापसी की चर्चाएं लंबे समय से चल रही थीं, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बीच सहमति न होने के कारण प्रक्रिया अटकी हुई थी। उपचुनाव के दौरान गोल्डी ने गिदड़बाहा में अमृता वड़िंग के लिए प्रचार किया, जिससे उनके कांग्रेस में लौटने के संकेत मिल गए थे। हालांकि बाजवा के बयान — “मेरे बिना पार्टी में पत्ता नहीं हिलता” — से मामला कुछ समय के लिए ठंडा पड़ गया था। लेकिन अब जब बाजवा और वड़िंग के संबंधों में सामंजस्य आया है, तो गोल्डी की वापसी संभव हो गई। आज पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी भूपेश बघेल की मौजूदगी में दलबीर गोल्डी ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की सदस्यता दोबारा ग्रहण कर ली है।

