करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा / शिक्षा रूपी ज्ञान से ही धोया जा सकता है मेवात का पिछड़ेपन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा / शिक्षा रूपी ज्ञान से ही धोया जा सकता है मेवात का पिछड़ेपन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गुरुग्राम ;- पीडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रागंण में बृहस्पतिवार को विद्यालय का 11वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा धार्मिक, सांस्कृतिक तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत कई तरह के कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के 100 जिलों में से एक मेवात जिला भी पिछड़ा जिला है। केवल शिक्षा के बल पर आगे बढ़ते हुए इस पिछड़ेपन के कलंक को धोया जा सकता है। मेवात जिले के लोगों को सबसे ज्यादा आवश्यकता शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी प्रयास जिले में किया जा रहे हैं। जितनी ज्यादा मेवात में शिक्षा बढ़ेगी उतनी ही जल्दी मेवात तरक्की की ओर आगे बढ़ेगा। शिक्षा के क्षेत्र में अब मेवात के बच्चे तरक्की कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य और शिक्षा के प्रसार को तेजी से बढ़ाने के लिए पीडी पब्लिक स्कूल निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अधिक शिक्षित करें। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से उन्होंने कहा कि ये जरुरी नहीं है कि साइंस पढ़ने वाले बच्चे ही तरक्की कर सकते हैं, कॉमर्स और आर्ट्स पढ़ने वाले बच्चे भी तरक्की कर सकते हैं। बच्चों पर ज्यादा पढ़ने के लिए दबाव नहीं बनाया जाए, वो जो चाहते हैं, जिस सब्जेक्ट को चाहते हैं उन्हें पढने दें।
जरूरत उद्योग लगाने की है। जितने ज्यादा उद्योग मेवात क्षेत्र में लगेंगे उतना ही अधिक रोजगार यहां के युवाओं को मिलेगा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से सबसे नजदीक इलाका मेवात पड़ता है। आने वाले समय में यहां जमीनों के दाम आसमान पर होंगे। इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे 248 के आसपास उद्योग लगाने के लिए सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेगी। उन्होंने वर्ष 2023-24 में जिला टापर छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर अनिल गोयल, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष अर्जुन देव चावला, प्रिंसिपल सुनीता गर्ग, वाइस चेयरमैन वर्षा चौधरी, मार्केट कमेटी पूर्व चेयरमैन सुनील जैन, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, उपपुलिस अधीक्षक अजायब सिंह सहित काफी संख्या में छात्र-छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!