सीएम नायब सैनी के अथक प्रयास से पीएम मोदी 14 अप्रैल को देंगे सौगात / हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का होगा शुभारंभ*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम नायब सैनी के अथक प्रयास से पीएम मोदी 14 अप्रैल को देंगे सौगात / हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का होगा शुभारंभ*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम के स्वागत में हरियाणा भाजपा द्वारा हिसार में भव्य रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए लगभग 30 एकड़ में वाटरप्रूफ टैंट लगाया जा रहा है। जिसमें बैठने वालों के लिए कूलर व पंखे लगाए जाएंगे। मंच को वातानुकूलित बनाया जाएगा। दूसरी ओर एयरपोर्ट परिसर से वन्य प्राणियों को निकालने के लिए नगर निगम की टीम भी सहयोग में उतर रही है। वन्य प्राणी विभाग की टीम ने दो वन्य प्राणी पकड़े हैं। पीएम के आने से पहले 11 अप्रैल को प्रदेश के उड्डयन मंत्री विपुल गोयल हिसार पहुंचेंगे। 11 या 13 को सीएम नायब सिंह सैनी के आने का कार्यक्रम है। जिसमें सीएम खुद पूरे एरिया का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों पर सीएम खुद ब्योरा लेंगे।

