करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

रणदीप सुरजेवाला ने नायब सरकार को घेरते हुए कहा हरियाणा में कहावत बन गई है कि ‘अफसर बाहर के और चपड़ासी म्हारे’/ कौशल रोजगार निगम में लगे युवाओं को धोखा दे रही सरकार*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रणदीप सुरजेवाला ने नायब सरकार को घेरते हुए कहा हरियाणा में कहावत बन गई है कि ‘अफसर बाहर के और चपड़ासी म्हारे’/ कौशल रोजगार निगम में लगे युवाओं को धोखा दे रही सरकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरी लगे 1200 से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करके भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री
नायब सैनी ने धोखा दिया है। सबसे पहली बात तो यह है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद हमारे युवाओं को नौकरियां मिलती ही नहीं, तो दूसरी ओर वर्षों तक भर्तियों को लटका कर रखा जाता है।
रणदीप ने कहा कि जब भर्ती प्रक्रिया आरंभ भी होती है, तो परीक्षाओं के पर्चे लीक हो जाते हैं। अगर कोई भर्ती पूरी भी हो जाती है, तो उसमें बाहरी उम्मीदवारों को भर दिया जाता है। भाजपा के राज में तो हरियाणा में कहावत बन गई है कि ‘अफसर बाहर के और चपड़ासी म्हारे’। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारे बच्चे या तो चपड़ासी लगने को मजबूर हैं या कौशल निगम जैसी एजेंसीज के माध्यम से ठेके की नौकरियां करने को मजबूर हैं। पर अब, भाजपा सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिये लगे युवाओं को बर्खास्त कर उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर रही है। सुरजेवाला ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के माध्यम से हरियाणा में ठेके की लगभग 1,20,000 नौकरियां हैं। इनमें से 98 प्रतिशत युवा यानी 1,10,000 युवा साल 2020-21 या इसके बाद लगे हैं। अब इन सब युवाओं की नौकरी पर नायब सैनी सरकार के फैसले से तलवार लटक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!