Thursday, February 27, 2025
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

*हताश और परेशान हो चुके हरियाणा के 27 HCS अधिकारियों की पलटी किस्मत / जल्द मिलेगा IAS का रुतबा*

*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज ने कुछ माह पहले छापी थी खबर, प्रदेश के HCS अधिकारीयों का IAS बनने का रास्ता साफ*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हताश और परेशान हो चुके हरियाणा के 27 HCS अधिकारियों की पलटी किस्मत / जल्द मिलेगा IAS का रुतबा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- अनेको वर्षों से IAS बनने का सपना देख रहे HCS अधिकारी इस कदर हताश और और परेशान हो गए थे जैसे IAS बनना सिर्फ एक सपना ही बनकर रह जायेगा। कुछ माह पहले जब राष्ट्रीय खोज/ भारतीय न्यूज ने खबर छापी थी कि हरियाणा के HCS अफसरों का IAS बनने का रास्ता साफ हुआ। खबर छपने के बाद जब कुछ HCS अधिकारियों से सम्पादक राणा ओबराय की बात हुई तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कुछ पता नही आईएएस बनने में कब कौन सी रुकावट पैदा हो जाए। कुछ अधिकारीयो ने कहा ज्यादा लेट होने से IAS बनने का चार्म ही खत्म होता जा रहा है। एक दिन पहले वरिष्ठ महिला HCS अधिकारी ने सम्पादक राणा ओबराय से बातचीत में बताया बहुत खुशी की बात है कि अब IAS बनने का रास्ता साफ हो गया है नही होता तो मै कुछ महीनों के बाद ही रिटायर हो जाती। अब आईएएस का रुतबा मिलने के साथ साथ 2 वर्ष की सेवा अवधि भी बढ़ेगी। खास बात यह कि प्रदेश में एचसीएस से आईएएस बनने के बाद आईएएस अधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी औऱ प्रदेश में विकास को सहयोग मिलेगा। हरियाणा के 27 एचसीएस अधिकारियों को जल्दी ही सरकार IAS के पदों पर प्रमोट करने वाली है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी ने वर्ष 2002 से लेकर 2004 बैच के एचसीएस अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब सरकार द्वारा यह केस केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास भेजे जाएंगे। लोक सेवा आयोग की स्वीकृति के बाद 27 एचसीएस अधिकारीयो को आईएएस के पद पर तरक्की मिलेगी।
हरियाणा सरकार द्वारा जिन एचसीएस अधिकारियों को आइएएस प्रमोट किया जाएगा, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा. सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसोदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!