कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह आज, 2 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां/सीएम तथा गवर्नर रहेंगे मौजूद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/ भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह आज, 2 हजार से ज्यादा छात्रों को मिलेंगी डिग्रियां/सीएम तथा गवर्नर रहेंगे मौजूद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कुरुक्षेत्र ;- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि 34वें दीक्षांत समारोह के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का श्रीमद्भगवद्गीता सदन पूरी तरह सज चुका है। आज होने वाले इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे। राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय विद्यार्थियों को 34वां दीक्षांत उपदेश देंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, इसरो के प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ एस और कुवि कुलपति व कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल की बतौर विशिष्ट अतिथि गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को केयू ऑडिटोरियम हॉल में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने जायजा लेते हुए सभी कमेटी संयोजकों, सदस्यों एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर ऑडिटोरियम हॉल में रिहर्सल के दौरान सभी पीएचडी, डिग्री एवं गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले चरण में पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले सभी संकायों के विद्यार्थियों को रिहर्सल कराई गई। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए गौरवशाली क्षण है कि विश्वविद्यालय 34वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है। केयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि समारोह में 130 पंजीकृत शोधार्थियों को अतिथियों द्वारा पीएचडी उपाधि दी जाएगी। समारोह में यूजी व पीजी के लगभग 2000 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 91 गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। रिहर्सल के दौरान सभागार में सभी कमेटियों के संयोजक, सदस्य एवं अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
समारोह के दौरान इसरो के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. एस सोमनाथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फैकल्टी लॉज में सुबह 9 बजे विशेष व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर केयू विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को विज्ञान संबंधी अहम जानकारी भी साझा करेंगे। समारोह के लिए विद्यार्थियों ने विशेष रूप से रंगोली तैयार की है जो शिक्षा के क्षेत्र में केयू की विशिष्ट पहचान की प्रतीक भी है।
शैक्षणिक यात्रा के साथ गूंजेंगे गीता के श्लोक
दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ गीता श्लोक व तैत्तिरीय उपनिषद शिक्षावल्ली से होगा। जैसे ही शैक्षणिक शोभा यात्रा शुरू होगी वैसे ही गीता के श्लोक ऑडिटोरियम हाल में गूजेंगे। इस तरह से विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा। समारोह में किसी को भी बिना निमंत्रण व ड्यूटी पास के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पहचान पत्र आदि संबंधित विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं।