करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर आधी रात तक चली ED रेड, सील बंद बॉक्स और थैला साथ ले गई टीम*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर आधी रात तक चली ED रेड, सील बंद बॉक्स और थैला साथ ले गई टीम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर ईडी ने गुरुवार को छापा मारा था। ईडी की जांच आधी रात के बाद पूरी हुई। टीम भाटिया के घर से एक सीलबंद बॉक्स और एक थैला साथ ले गई है। घर से क्या बरामद हुआ, इस बारे में टीम ने कोई जानकारी नहीं दी। वहीं पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि टीम की रूटीन जांच थी। परिवार को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।सूत्रों का दावा है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के कोडीन बेस सिरप बेचने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए नीतिसेन के बड़े बेेटे नीरज भाटिया और अवैध रूप से संपत्ति खरीद के मामले से से जुड़ी हुई है। इस जमीन के बारे में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर उपायुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
जम्मू-कश्मीर एनसीबी ने गत वर्ष कोडीन सिरप का मामला पकड़ा था। टीम ने 33.980 किलोग्राम कोडीन आधारित कफ सिरप, अल्प्रोजो-लैम की 900 गोली, ट्रा-मेट्रोल के 56 कैप्सूल, लॉराजेपम की 210 गोली, क्लोबजम की 570 गोली व करीब 15 लाख रुपये नकद पकड़ा था। इस मामले में नीतिसेन भाटिया के बेटे नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया गया था। वे सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। जांच में सामने आया कि कोडीन सिरप पांवटा साहिब स्थित भाटिया की ही फर्म से बेची गई थी। मनी लांड्रिंग का मामला होने की बात सामने आने के बाद ईडी ने मामले की जांच शुरू की थी। साथ ही ईडी ने सिरमौर उपायुक्त को सात दिसंबर 2024 को पत्र लिखा था। जिसमें कंपनी और इससे जुड़े लोगों की संपत्ति का विवरण मांगा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!