दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा की अगुवाई में चार सीटो पर खिला कमल / संगठन में ढांडा का बढ़ा रुतबा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हरियाणा शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा की अगुवाई में चार सीटो पर खिला कमल / संगठन में ढांडा का बढ़ा रुतबा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- भाजपा आलाकमान ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा की दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांच हलकों में ड्यूटी लगाई हुई थी। खास बात यह है की जिन पांच विधानसभा ढांडा की डयूटी लगाई थी उनमें से चार पर कमल ने जीत हासिल की है। जिसका श्रेय काफी हद तक महिपाल को भी जाता है। हरी नगर में भाजपा प्रत्याशी श्याम शर्मा ने आप के सुरेंद्र सेतिया, जनकपुरी से भाजपा प्रत्याशी आशीष सूद ने आप के प्रवीन कुमार, राजौरी गार्डन से भाजपा प्रत्याशी मनजिंद्र सिंह सिरसा ने आप के ए़. धनवंती चंदेला तथा मादीपुर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश गंगवाल ने आप की राखी बिड़ला को चुनाव में शिकस्त दी। हालांकि तिलक नगर से आप के जरनैल सिंह के सामने भाजपा की श्वेता सैनी चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।