हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बडौली पर रेप केस दर्ज कराने वाली महिला पर FIR, पैसे वसूलने और धमकी देने का आरोप!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बडौली पर रेप केस दर्ज कराने वाली महिला पर FIR, पैसे वसूलने और धमकी देने का आरोप!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल (जय भगवान) पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था. अब सिंगर जय भगवान की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला पर आरोप है कि उसने पैसे वसूलने के चक्कर में बीजेपी नेता और हरियाणवी गायक के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई।
पंचकूला पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन चार लोगों में आरोपी महिला, पंचकूला के दो निवासी (अमित बिंदल और एक महिला) के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है।
जय भगवान उर्फ रॉकी मित्तल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया है कि 21 और 22 जनवरी को महिला ने उन्हें व्हॉट्सएप कॉल किया. सिंगर ने कहा, “फोन पर उसने झूठे गैंगरेप केस में समझौता करने के लिए 50 लाख रुपये मांगे. जब मैंने मना कर दिया तो महिला ने अंजाम भुगतने की धमकी दी.”
रॉकी मित्तल का दावा है कि अमित बिंदल और एक महिला ने उन्हें और मोहन लाल बडौली को हनीट्रैप केस में भी फंसाने की कोशिश की है. सिंगर ने कहा, “मैंने सेक्टर-5 पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. साल 2024 के सितंबर में ये लोग मेरे घर पर बवाल करने आए थे. जब वह ऐसा नहीं कर पाए तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कसौली पुलिस में झूठी एफआईआर दर्ज करा दी.”
रॉकी मित्तल ने महिला पर फेक वीडियो क्लिप तैयार करने के भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से झूठे वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. गोवा और दिल्ली में उन्हें फंसाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन बीजेपी नेता और हरियाणवी गायक की साफ छवि के चलते वो लोग ऐसा नहीं कर पाए।
महिला ने दिसंबर 2024 में जो केस दर्ज कराया था, उसमें आरोप लगाया था कि रॉकी मित्तल ने उसे म्यूजिक एल्बम में रोल ऑफर किया था और बीजेपी नेता बडौली ने सरकारी नौकरी की पेशकश की थी. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर महिला ने खुद दावा किया थआ कि उसे अपनी जान का खतरा है और बडौली और मित्तल के खिलाफ आरोप आरोप साबित करने के लिए उसके पास काफी सबूत हैं।