*पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तथा पूर्व सांसद डीपी वत्स ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा मैं सेवा के साथ-साथ कर रहा हूं राजनीति*
*पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तथा पूर्व सांसद डीपी वत्स एवं सम्पादक राणा ओबराय की सीधी बातचीत*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तथा पूर्व सांसद डीपी वत्स ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा मैं सेवा के साथ-साथ कर रहा हूं राजनीति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- सेना के पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल तथा पूर्व सांसद डीपी वत्स ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में बताया कि मैं वर्तमान में सेवा के साथ-साथ राजनीति भी कर रहा हूं। उन्होंने बताया मैं डॉक्टर होने के साथ अग्रोहा मेडिकल कालेज का प्रबंधक भी हूँ और हमारे संस्थान में हजारों की संख्या में लोग कार्यरत है। जहाँ हजारों लोग होंगे वहाँ राजनीतिक हलचल तो रहती है। पूर्व सांसद वत्स ने एक सवाल के जवाब में बताया हमारे संस्थान में रोजाना लगभग 3 हजार रोगी आते है। जिनका आंखों का इलाज मेरे द्वारा बिल्कुल फ्री होता है। इसलिए रोगियों के साथ मित्रता जैसा सम्बंध बन जाता है। उन्होंने कहा राजनीति में वह नेता कामयाब होता है जिनके साथ जनमानस जुड़ा होता हैं। उन्होंने दावा के साथ कहा मेरे और मेरे एएमसी के साथ हजारों लोग जुड़े हुए हैं।