Monday, January 6, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में आयोजित कार्यक्रम में कहा छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में आयोजित कार्यक्रम में कहा छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने रविवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में आयोजित ऋषिकुल विद्या मंदिर के वार्षिक सम्मेलन में शिरकत की। इस मौके पर नागरिकों की समस्याओं को भी सुना। श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश के हर कोने में छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की नींव होती है। यह न केवल व्यक्ति के जीवन को उज्जवल बनाती है, बल्कि समग्र समाज को प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती है। इसके अलावा बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी दीजिए। बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करने में मां-बाप की भूमिका काफी अहम होती है। अच्छे संस्कार ही हमें एक अच्छा व्यक्ति बनाते हैं और यही संस्कार आगे चलकर हमारे जीवन को आगे बढ़ाने में हमेशा मदद करते रहते हैं। विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें तथा कठोर परिश्रम करें।उन्होंने कहा कि शिक्षा के अलावा खेल के माध्यम से भी छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के खेलों को नई पहचान मिली है। खेलो इंडिया के माध्यम से देशभर में खेल की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने का प्रयास हुआ है। खेलों के उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार ने भी अहम कदम उठाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!