Monday, January 6, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने हिसार डिवीजन की ली बैठक / कमिश्नर, डीसी, एडीसी एसपी स्तर के अधिकारी मौजूद*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने हिसार डिवीजन की ली बैठक / कमिश्नर, डीसी, एडीसी एसपी स्तर के अधिकारी मौजूद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए तेजी से काम किया जाए। जितने भी प्रोजेक्ट्स पेंडिंग है, उन्हें जल्द पूरा किया जाए। जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले, तमाम अधिकारी यह सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने हिसार मण्डल के दायरे में आने वाले जिलों के अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक लघु सचिवालय के कांफ्रेंसिंग हॉल में हुई। इस दौरान कमिश्नर ए. श्रीनिवास भी मौजूद थे। दो चरणों में हुई बैठक में पहले चरण में हिसार मण्डल के दायरे में आने वाले जिला हिसार, भिवानी, फतेहाबाद और सिरसा के उपायुक्त और अतिरिक्त उपायुक्त शामिल हुए। जबकि दूसरे चरण की बैठक में हिसार रेंज के आईजी डॉ एम रवि किरण और इन जिलों के एसपी शामिल हुए। इससे पहले लघु सचिवालय परिसर में पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्य सचिव विवेक जोशी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक में अधिकारियों ने अपने अपने एरिया में चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा दिया। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने कानून व्यवस्था को लेकर अपडेट मुख्य सचिव के सामने रखी। मुख्य सचिव विवेक जोशी ने बैठक में सरकार द्वारा चलाई गई अलग अलग योजनाओं पर क्रमवार चर्चा की, तमाम जिलों के अधिकारियों ने पीपीटी के जरिये आंकड़ों सहित अपने अपने क्षेत्र के विकास कार्यो से जुड़ी रिपोर्ट पेश की। उन्होंने अधिकारियों से फैमिली आईडी, स्वामित्व योजना, जमीन गिरदावरी, जाति प्रमाणपत्र, सीएम अनाउंसमेंट, जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर हुए बदलाव सहित कई पहलुओं पर बात की, साथ ही इनसे सम्बंधित कार्रवाई को लेकर आ रही टेक्निकल दिक्कतों बारे चर्चा करते हुए सुझाव भी दिए। इस दौरान हिसार के उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार, जींद उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, फतेहाबाद उपायुक्त मनदीप कौर, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी तथा सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, हिसार पुलिस पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, हांसी पुलिस अधीक्षक हमेंद्र कुमार मीणा, फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी तथा डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन भी मौजूद थे।
——–
बर्थ सर्टिफिकेट की महत्वत्ता को समझे लोग :
मुख्य सचिव विवेक जोशी ने कहा कि तमाम जिलों के अधिकारी अपने अपने एरिया के उन क्षेत्र की पहचान करें, जहां बर्थ रजिस्ट्रेशन के प्रति लोग जागरूक नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि जनता को इस बारे में जागरूक करें। मुख्य सचिव विवेक जोशी का कहना था कि बर्थ सर्टिफिकेट महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके एक्ट में बदलाव किए गए है। ऐसे में लोगों को इस बदलाव के बारे में पता होना चाहिए।
——–
बैठक के दौरान हिसार के उपायुक्त अनीश यादव ने जिला में चल रही योजनाओं का ब्यौरा मुख्य सचिव विवेक जोशी के समक्ष रखा। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि मुख्य सचिव विवेक जोशी ने जो निर्देश दिए है, उनकी पालना सुनिश्चित करते हुए सरकार की योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा। सरकार की तमाम योजनाओं को ग्राउंड पर लागू करने के लिए तमाम विभाग के अधिकारी हिदायतों के अनुसार तेजी से काम करेंगे, ताकि सरकार का विजन पूरा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!