*सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के 31 पदों पर निकली भर्ती, 24 दिसंबर तक करें अप्लाई*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के 31 पदों पर निकली भर्ती, 24 दिसंबर तक करें अप्लाई*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
UPSC CISF Recruitment 2025 : लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) ने सीआईएसएफ में सहायक कमाडेंट(एग्जीक्यूटिव) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। UPSC CISF Recruitment 2025 : सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के 31 पदों पर निकली भर्ती, 24 दिसंबर तक करें अप्लाई
UPSC CISF Recruitment 2025 : लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडेंट(एग्जीक्यूटिव) के 31 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यूपीएससी ने यह एक सुनहरा मौका दिया है। सीआईएसएफ में सहायक कमांडेंट के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 24 दिसंबर को शाम 6 बजे तक यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार लास्ट डेट के बाद 7 दिनों के भीतर यानी 25-31 दिसंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन फार्म में करेक्शन कर सकेंगे। वहीं, सीआईएसएफ अथॉरिटी को आगे के वेरिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी सबमिट करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2025 है।
पदों का विवरण: सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के 31 पदों पर भर्ती निकली है। जिमें 25 पद अनारक्षित वर्ग, 4 पद अनुसूचित जाति और 2 पद अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता : किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
आयुसीमा : आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 1 जनवरी 2025 तक 35 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत लागू नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन ?
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर विजिट करें।
अगर कैंडिडेट ने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो वन टाइम रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
सबी डिटेल्स सावधनी से भरकर सबमिट कर दें।
आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी डाउनलोड कर लें।
कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म और जरूरी सर्टिफिकेट की हार्डकॉपी को 10 जनवरी 2025 से पहले सीआईएसएफ अथॉरिटी के एड्रेस Director General, Central Industrial
Security Force, 13, CGO Complex, Lodi Road, New Delhi-110003 पर वेरिफिकेशन के लिए भेजना होगा।
कब होगी परीक्षा?
यूपीएससी सीआईएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट(एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा 2025, 09 मार्च 2025 को आयोजित कराएगा। यह परीक्षा दिल्ली में आयोजित होगी।सेलेक्शन प्रोसेस :
अभ्यार्थियों लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रिजनिंग और प्रोफेशनल स्किल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी या सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।