करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा पर युवक को विदेश भेजने के नाम पर पैसे हड़पने के लगे आरोप*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा पर युवक को विदेश भेजने के नाम पर पैसे हड़पने के लगे आरोप*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के कैथल जिले के पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा पर युवक को विदेश भेजने के नाम पर पैसे हड़पने के आरोप लगे हैं, इसको लेकर शनिवार को पुंडरी हलके के गांव मूंदड़ी में एक पंचायत हुई। पंचायत में गुलाब ने कहा कि विधायक सतपाल जांबा ने 2008 में उसके भाई को सिंगापुर भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए थे, परंतु उसके भाई को विदेश नहीं भेजा गया और ना ही रकम वापस लौटाई गई। गुलाब ने कहा अपने पैसे वापस लेने के लिए कई बार पंचायतें भी की, लेकिन सतपाल जांबा ने उन्हें केवल 50 हजार रुपए ही लौटाए, हमने जब बकाया राशि देने के लिए बोला, तो सतपाल जांबा ने कहा कि जब उनके पास पैसे होंगे, वह ब्याज सहित लौटा देगा, लेकिन इतना समय गुजर जाने के बाद भी विधायक ने अब तक पैसे नहीं दिए है।
उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर उनकी चार पांच बार पंचायत विधायक के घर पर ही आयोजित हुई है। गुलाब ने बताया कि वह अपने भाई को सिंगापुर भेजना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने अपनी आधा एकड़ कृषि भूमि को बेचकर विधायक को पैसे दिए थे। उन्होंने अभी तक सतपाल जांबा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी थी।
इसको लेकर सिर्फ पंचायत में ही बात हुई है, अब अगर विधायक ने पैसे नहीं देगा, तो लिखित में शिकायत भी देंगे, उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि विधायक से उनके पैसे दिलाए जाए। इस संबंध में विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि 16 साल पहले के आरोप लगाए जा रहे है, इतने साल तक कहां थे, पैसे वापस लेना क्या 16 साल बाद याद आया है। 2 दिन पहले इनके परिवार का गाडी का चालान कटा था, जिसकी रंजिश निकाली जा रही है। चालान भरी हुई रकम को मैं कैसे वापस दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!