सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी ने कमाल करते हुए बनाया देश में पहला संविधान म्यूजियम*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत की ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी ने कमाल करते हुए बनाया देश में पहला संविधान म्यूजियम*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सोनीपत ;- हरियाणा के सोनीपत में स्तिथ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में स्थापित देश के पहले संविधान म्यूजियम के उद्घाटन समारोह में कल शनिवार को देश की लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे। जिन्होंने संविधान म्यूजियम का उद्घाटन किया और देश के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने को लेकर यूनिवर्सिटी में मौजूद जनता को संबोधित भी किया. इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आज पूरे विश्व के देशों में लोकतंत्र व्यवस्था स्थापित हो रही है। वहीं अर्जुन मेघवाल ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर भी धारा 370 के पक्षधर नहीं थे और बीजेपी सरकार में इसको हटाकर ऐतिहासिक काम किया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने अपने अभिभाषण में कहा कि ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश के पहले संविधान म्यूजियम की स्थापना पर बहुत बहुत बधाई देता हूं. संविधान निर्माण उसकी चर्चा उसकी प्रक्रिया और संविधान निर्माण पर व्यापक काम हुआ. आज हमारा संविधान पूरे विश्व का मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को देश के सभी शिक्षण संस्थानों में संविधान दत्तक ग्रहण दिवस पर याद किया जाए। आज पूरे विश्व भर के देश लोकतंत्र प्रिकिया को अपनाया जा रहा है, हमारी विरासत ही लोकतंत्र की है।
उन्होंने कहा कि देश में विभित्ताओं को जोड़ने का काम संविधान ने किया, पूरे विश्व में वासदेव कुटकंभ पर काम किया। महात्मा गांधी के विचारों को पूरी दुनिया में माना जा रहा है. पूरे विश्व भर के देशों में महात्मा गांधी की मूर्ति लगी हुई है. जब बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया तो उस समय की आवश्यकता थी समानता आजादी और बंधुता की और आज हमने पूरे समाज में संविधान से समाज में बड़े परिवर्तन किए है. हमारे संविधान ने अहम भूमिका निभाई है, हमारे संविधान को यहां से भारतीय पूरे विश्व में पहुंचाने का काम करेंगे और उन्होंने कहा कि एक साथ मिलकर सभी समाज के लोगों का सामूहिक होकर नए भारत निर्माण में काम करेंगे हम सभी नए भारत निर्माण विकसित भारत के निर्माण कार्य में भाग लेंगे। स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल मंच से भाषण में देते हुए कहा कि संविधान में समानता, आजादी और भेदभाव को दूर करने में तीनों बड़े अहम भूमिका निभाते है. बाबा भीमराव अंबेडकर ने इन तीनों बिंदुओ पर ध्यान रखकर संबिधान बनाया है. 370 आर्टिकल को हटाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने हटाने का महतत्वपूर्ण काम किया. बाबा भीमराव अंबेडकर भी आर्टिकल 370 को पसंद नहीं करते थे. भीम राव अंबेडकर के जीवन को आज इस संग्रहालय को देखने को मिल रहा है।