*सोनीपत में खुली अटल कैंटीन/ 10 रुपये में भरपेट खाना/ विधायक ने भी चखा स्वाद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सोनीपत में खुली अटल कैंटीन/ 10 रुपये में भरपेट खाना/विधायक ने भी चखा स्वाद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- सोनीपत के खरखौदा में लोगों को 10 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। खरखौदा अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों और यहां कार्यरत मजदूरों की सहायता के लिए अटल कैंटीन खोली गई है। कैंटीन में महज 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। कैंटीन का शुभारंभ विधायक पवन खरखौदा ने किया। पहले दिन कैंटीन में 450 कूपन काटे गए यानी 450 लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखा। विशेष बात यह रही कि विधायक ने भी किसानों के साथ बैठकर कैंटीन के व्यंजनों का स्वाद चखा।
विधायक पवन खरखौदा के प्रयासों से वीरवार को खरखौदा अनाज मंडी में किसान-मजदूर कैंटीन की शुरुआत की। विधायक ने कहा कि आज किसानों और मंडी में कार्यरत मजूदरों की मांग पूरी की है। अनाज मंडी में अटल किसान-मजूदर कैंटीन की शुरुआत होने से किसानों व मजदूरों को 10 रुपये में शुद्घ भोजन मिल सकेगा। 10 रुपये में किसानों और मजदूरों की थाली में चार रोटी, दो सब्जी व चावल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जबकि लस्सी के लिए अलग से रेट निर्धारित किए गए हैं।
विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि भाजपा सरकार किसान व मजदूरों सहित सभी वर्गो के विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। हरियाणा सरकार देश में सबसे अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है, ताकि किसानों के लाभ को बढ़ाया जा सके। सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ आज सीधे किसानों को मिल रहा है।
*किसानों को उपलब्ध करवाएं मूलभूत सुविधाएं*
विधायक ने अनाज मंडी का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी में आने वाले किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के बाद फसल का उठान भी तुरंत करवाएं, ताकि किसान आसानी से अपनी फसल लेकर मंडी में आ सके। इसके अलावा मंडी में बारदाने की भी कमी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजबीर दहिया, अनाज मंडी के प्रधान नरेश सिसाना, मार्केंट कमेटी के सचिव सुरेश खोखर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।