करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*जिला कष्ट निवारण समिति रोहतक की बैठक में अधिकारियों के गैर हाजिर होने पर भड़के मंत्री कृष्ण पंवार/ अधिकारियों से कहा पहली मीटिंग में दे रहा हूँ चेतावनी/नही जागे तो दूसरी में करूंगा सस्पेंड!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*जिला कष्ट निवारण समिति रोहतक की बैठक में अधिकारियों के गैर हाजिर होने पर भड़के मंत्री कृष्ण पंवार/ अधिकारियों से कहा पहली मीटिंग में दे रहा हूँ चेतावनी/नही जागे तो दूसरी में करूंगा सस्पेंड!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- हरियाणा पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार वीरवार को रोहतक में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे। बैठक में दो अधिकारियों के गैर हाजिर होने पर नाराज हो गए। बोले, 40 साल का अनुभव है, हर विभाग को गहराई से जानता हूं। पहली मीटिंग में चेतावनी देता हूं, दूसरी में सस्पेंड कर दूंगा। मुझे, विभाग के अध्यक्ष की हाजिरी व जनता की शिकायत का समाधान चाहिए। जब मुख्यमंत्री नायब सैनी रात को 12 बजे तक शिकायत सुन सकते हैं, मैं तो आपसे दिन में आने की कह रहा हूं। पंवार ने डीसी धीरेंद्र खड़गटा को हिदायत दी कि गैर हाजिरी रहने वाले डीएफएससी व डीएफओ को नोटिस दिया जाए।
सुबह करीब 11 बजे खनन एवं पंचायत मंत्री जिला परिवेदना समिति की बैठक में पहुंचे। एजेंडे में शामिल 13 शिकायत सुनी, जिनमें से आठ का निपटारा किया गया। मंत्री ने बैठक के बाद हर विभाग के अधिकारियों से उनका परिचय पूछा। इसके बाद बोले, डीएफएससी व डीएफओ नहीं आए। एक कर्मचारी ने बताया कि एक अधिकारी की कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई है। इसलिए उन्होंने मुझे भेजा है। मंत्री बोले, क्या डीसी से अनुमति ली। इस बार कर्मचारी जवाब नहीं दे सका, बोले ये तो अधिकारी ही बता सकते हैं। मंत्री बोले, नगर निगम के आयुक्त धर्मेंद्र सिंह को गुरुग्राम दूसरी ड्यूटी के सिलसिले में जाना था। वे मुझसे पूछकर गए हैं। आगे से कोई भी आला अधिकारी परिवदना समिति की बैठक में बगैर सूचना के गैर हाजिरी नहीं रहेगा। मुझे सूचना दें या डीसी से अनुमति लेकर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!