एसआईटी का जींद एसपी के खिलाफ पत्रों की जांच के बाद खुलासा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
एसआईटी का जींद एसपी के खिलाफ पत्रों की जांच के बाद खुलासा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिसार ;- हरियाणा के जींद के एसपी सुमित कुमार पर लगे कथित यौन शोषण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अब इस मामले में एसपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों के पत्र को लेकर एसआईटी की जांच में अहम खुलासे हुए हैं. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक पेज के जरिये न्यूज चैनल संचालक सुनील कपूर पर दर्ज शिकायत की जांच में एसआईटी ने खुलासे किए हैं।
जांच में पता चला है कि पत्र वायरल करने के लिए जिस वाई-फाई डिवाइस से संदिग्ध ई-मेल भेजे गए, वह सुनील कपूर के नाम पर पंजीकृत है. इसी के जरिये उच्चाधिकारियों को यौन शोषण की शिकायत वाला पत्र भेजा गया था. पुलिस सुनील कपूर को जांच शामिल करने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह भूमिगत हो गया है. जांच में पता चला है कि सुनील कपूर पर पहले भी दो केस दर्ज हैं।एसआईटी के हेड एसपी दीपक सहारन, एएसपी डॉ. राजेश कुमार मोहन ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण पुलिस हर तथ्य की क्रॉस वेरिफिकेशन कर रही है. एएसपी डॉ. राजेश कुमार मोहन ने बताया कि एसआईटी ने जींद महिला थाना प्रभारी की ओर से 28 अक्तूबर को सिविल लाइन थाना जींद में दर्ज करवाई गई एफआईआर की जांच में गवाहों के बयान दर्ज किए हैं।
जांच में पता चला है कि सुनील कपूर और थाना प्रभारी का आपस में किसी मामले को लेकर काउंटर शिकायत करने का सिलसिला चल रहा है. 6 अक्तूबर 2023 में दहेज से जुड़ी एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसे 6 दिसंबर को रद्द कर दिया था।