उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल की बेटी श्रेयशी निशंक ने शानदार मिसाल की पेश, सेना में बनी कर्नल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल की बेटी श्रेयशी निशंक ने शानदार मिसाल की पेश, सेना में बनी कर्नल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
देहरादून :- हमारे देश में ऐसे कई नेता हैं जिन्हें राजनीति विरासत में मिली और उन्होंने अपने बच्चों को भी इस क्षेत्र में उतारा। कई तो विदेशों में अच्छी नौकरियां करने लगे लेकिन उत्तराखंड के पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल की बेटी श्रेयशी निशंक ने शानदार मिसाल पेश की है। वह विदेश में लाखों की नौकरी छोड़कर भारतीय सेना में कर्नल बन गई हैं। दून के स्कॉलर्स होम सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं करने के बाद श्रेयसी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट से एमबीबीएस की। इसके बाद वह विदेश में नौकरी करने लगी लेकिन देशसेवा का जज्बा हमेशा से उनके दिल में रहा। श्रेयसी की बहन आरुषि के मुताबिक श्रेयसी कहती हैं कि जैसे उत्तराखंड में युवाओं में सेना ज्वाइन करने का उत्साह है ठीक वैसे ही वे देशसेवा के लिए सदैव तत्पर रही। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसने भारतीय सेना ज्वाइन करने का फैसला लिया। श्रेयसी कर्नल बन गई हैं। आज लखनऊ में पासिंग आउट परेड के दौरान खुद डॉ. निशंक मौजूद रहे और बेटी को सेना की वर्दी में देख गौरवान्वित हो गए। निशंक का कहना है कि, उन्हेें गर्व है कि उनके परिवार से बेटी पहली सैन्य अफसर बनी है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हर घर फौजी की कहावत काफी प्रसिद्ध है। कमांडेंट और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में डॉ. श्रेयशी ने जब सेना (आर्मी मेडिकल कोर) ज्वॉइन की थी तब पिता रमेश पोखरियाल ने बेटी श्रेयशी को स्टार लगाकर कैप्टन के रूप में सम्मानित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!