किसान बैठा तप पर बारिश के लिये
रिपोर्ट:-उत्तम सिंह
मथुरा सुरीर:-गांव हसनपुर में एक किसान बारिश के लिए पिछले एक सप्ताह से तप पर बैठा हुआ है लेकिन इंद्रदेव अभी प्रसन्न नहीं हो रहे हैं। दरअसल इलाके में अभी तक ऐसी बारिश नहीं हुई है जिससे जमीन की गर्मी कुछ शांत हो सके और बिन पानी सूख रही फसलों को जीवन मिल सके।
खेतों में मुरझा रहीं फसलों को देख गांव हसनपुर के किसान अमर¨सह भगतजी बारिश के लिए गांव में एक मंदिर पर तप करने बैठ गए हैं। उनकी जिद है कि जब तक बारिश नहीं होगी तक वह तप करते रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि अमर¨सह इससे पहले भी कई बार बारिश के लिए तप कर चुके हैं।