CM खट्टर के सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में पॉवर मिनिस्टर रणजीत सिंह औऱ सांसद दुग्गल के मौजूद न होने से गरमाई राजनीति, पोस्टर वार में अकेले दिखे गोपाल कांडा!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
CM खट्टर के सिरसा जनसंवाद कार्यक्रम में पॉवर मिनिस्टर रणजीत सिंह औऱ सांसद दुग्गल के मौजूद न होने से गरमाई राजनीति, पोस्टर वार में अकेले दिखे गोपाल कांडा!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सिरसा शहर में हरियाणा CM खट्टर के आगमन पर भाजपा नेताओं में कुछ खास जोश देखने को नही मिला। सिर्फ विधायक गोपाल कांडा के पोस्टर शहर में जगह-जगह देखने को मिले। मिली जानकारी के अनुसार सांसद, बिजली मंत्री एवं उनके समर्थकों ने कार्यक्रम में खास रुचि नहीं दिखाई! जनसंवाद कार्यक्रम में भी सांसद सुनीता दुग्गल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह नदारद रहे। हालांकि सांसद के मौजूद नहीं रहने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेताओं से जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि सांसद की माता मेदांता अस्पताल में दाखिल है। रणजीत सिंह ने कहा कि वे शहर से बाहर हैं और बैठक में व्यस्त हैं। रविवार को वह सिरसा पहुंचेंगे। विधायक गोपाल कांडा पूर्व ओएसडी जगदीश चोपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल मुख्य तौर पर नजर आए। साइक्लोथॉन यात्रा में ऐलनाबाद और डबवाली में आदित्य चौटाला ही एक्टिव नजर आए।