असंध के गांव राहड़ा के पास सोमवार रात को कांवड़ लेने जा रहे युवाओं की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
असंध के गांव राहड़ा के पास सोमवार रात को कांवड़ लेने जा रहे युवाओं की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत;- हरियाणा के असंध में नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव राहड़ा के पास सोमवार रात को कांवड़ लेने जा रहे युवाओं की पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मौके पर एक कांवड़िए की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल आठों कांवड़ियों को पीजीआई रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के बलंबा गांव से कावड़िए कांवड़ लेने के लिए 152 डी से होते हुए हरिद्वार जा रहे थे। कांवड़िए जब गांव राहड़ा के पास साइड में पिकअप खड़ी करके आराम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार एक ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
इससे पिकअप गाड़ी में बैठे सभी कांवड़िए घायल हो गए। घायल मोनू, सचिन, साहिल, दीपक, संदीप, मनीष, कृष्ण, सहित अन्य कांवड़िए घायल हो गए। सभी को असंध के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने मोनू (25) को मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सभी का इलाज चल रहा है। मृतक के भाई दीपक ने बताया कि मोनू घर में बड़ा भाई था। मृतक के पिता की कैंसर के कारण पहले ही मौत हो चुकी है। अब घर में मृतक की मां और एक छोटा भाई रह गया है।