चंडीगढ़ टेनेंसी एक्ट लागू होने के बाद चंडीगढ में खत्म होंगे ‘मकान मालिक-किराएदार’ के झगड़े, केबिनेट के बाद अब संसद की मंजूरी का इंतजार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ टेनेंसी एक्ट लागू होने के बाद चंडीगढ में खत्म होंगे ‘मकान मालिक-किराएदार’ के झगड़े, केबिनेट के बाद अब संसद की मंजूरी का इंतजार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- बीयूटीफुल सिटी चंडीगढ़ में मकान मालिकों की परेशानी शीघ्र खत्म हो जाएगी। क्योंकि चंडीगढ़ में जल्द ही टेनेंसी एक्ट लागू हो जाएगा। इससे मकान मालिक और किराएदारों के बीच झगड़े लगभग खत्म हो जाएगें। इससे अदालतों में चल रहे मकान मालिक-किराएदार के कानूनी विवाद भी काफी हद तक खत्म हो जाएगें। संसद के शीतकालीन सत्र में ‘चंडीगढ़ टेनेंसी एक्ट’ को अंतिम मंजूरी मिल जाने की संभावना है। यह सत्र 7 से 29 दिसंबर तक चलेगा। एक्ट को मंजूरी मिलने के साथ ही यह चंडीगढ़ में लागू हो जाएगा। इस एक्ट से मकान मालिक नियमित किराया वसूल पाएंगे। वहीं एक्ट किराएदारों और मकान मालिक के बीच जिम्मेदारी और अधिकार के बीच संतुलन पैदा करेगा।