Thursday, September 19, 2024
Latest:
करनालकुरुक्षेत्रकैथलखेलचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदझज्जरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़राज्यहरियाणा

जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह का खुलासा, पंचायत चुनाव में जेजेपी अपने दम पर दे सकती बेहतर परिणाम, लेकिन हम निभाना चाहते गठबंधन धर्म*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह का खुलासा, पंचायत चुनाव में जेजेपी अपने दम पर दे सकती बेहतर परिणाम, लेकिन हम निभाना चाहते गठबंधन धर्म*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने सम्पादक राणा ओबराय से सीधी बातचीत में कहा राजनीति में हरियाणा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की सोच बहुत दूरगामी है। इसीलिए वह बहुत सोच समझ कर फैंसले लेते हैं। रणधीर सिंह ने कहा विपक्षी दलों के नेता कहते थे कि यह थोड़े दिन की चलने वाली गठबंधन सरकार है। लेकिन सरकार निरन्तर मजबूती के साथ कार्य कर रही हैं, उन्होंने कहा हरियाणा में बीजेपी जेजेपी की गठबंधन सरकार ने साबित कर दिया है यह बहुत मजबूत एवं टिकाऊ सरकार है। पंचायत चुनाव को लेकर रणधीर सिंह ने बताया कि हमारी पार्टी की पूरी तैयारी है। लेकिन हम गठबंधन के बाहर नही जा सकते। उन्होंने कहा 3 सितंबर को चंडीगढ में बीजेपी+जेजेपी विधायक दल व दोनों दलों के राजनेताओं के बीच महत्त्वपूर्ण मीटिंग होगी। इसमें पंचायत चुनाव मीटिंग का मुख्य मुद्दा होंगे। उन्होंने कहा इस मीटिंग में दोनों दलों के बडे नेताओं की मौजूदगी में कई अन्य महत्त्वपूर्ण फैंसले भी लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!