जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बीजेपी प्रधान के दबाव के बाद नारनौल के तहसीलदार को सस्पेंड करने की सिफारिश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बीजेपी प्रधान के दबाव के बाद नारनौल के तहसीलदार को सस्पेंड करने की सिफारिश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नारनौल ;- हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार को कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में तहसीलदार को लेकर हुए हंगामे के बाद अब शनिवार को कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने नारनौल के तहसीलदार को सस्पेंड करने की सिफारिश मुख्यमंत्री से की है। इसकी जानकारी स्वयं कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने ट्वीट करके दी है, जिसमें उन्होंने डीसी नारनौल को टैग किया है।
नारनौल में शुक्रवार को ग्रीवेंस की बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुरारीपुर गांव के एक व्यक्ति ने तहसीलदार विकास की शिकायत की थी कि नारनौल का तहसीलदार उनकी नहीं सुन रहा। 2 साल से लगातार चक्कर कटा रहा है तथा उनकी जमीन का इंतकाल नहीं चढ़ा रहा। जैसे ही उस व्यक्ति ने कृषि मंत्री के सामने अपनी शिकायत रखी तो अन्य ग्रीवांस कमेटी के सदस्यों ने भी कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के सामने कहा कि नारनौल का तहसीलदार लोगों के काम नहीं करता तथा उनके चक्कर कटाता है।
वह अपने आप को बहुत बड़ा अधिकारी समझता है। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने तहसीलदार को सस्पेंड किए जाने की मांग जन परिवेदना समिति जिला महेंद्रगढ़ के चेयरमैन व कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल के सामने उठाई। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि जुबानी जमा खर्च से किसी को सस्पेंड नहीं किया जाता, अगर तहसीलदार के खिलाफ कोई शिकायत है तो इसकी जांच करवाएंगे जांच में अगर दोषी पाया गया तो ही तहसीलदार को सस्पेंड किया जाएगा।
इस पर वहां मौजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जब सारी जनता उनको सस्पेंड करने की मांग कर रही है तो वह उनको सस्पेंड क्यों नहीं करते। इसके बाद कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल व भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट के बीच तनातनी हो गई। करीब आधे घंटे तक माहौल गर्म रहा।
भाजपा प्रधान कार्रवाई पर अड़े
इस बीच जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा एडवोकेट ने यहां तक कह दिया कि अगर उक्त तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वे आगामी ग्रीवेंस कमेटी में नहीं आएंगे। बैठक में कृषि मंत्री ने एक जांच रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी।