हरियाणा के इमानदार मंत्री का खुलासा नारनौल निकाय चुनाव में भाजपा नहीं हारी बल्कि जनता ने प्रत्याशी को व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं किया*
*हरियाणा के समाजिक कल्याण मंत्री व सम्पादक राणा ओबराय की सीधी बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के इमानदार मंत्री का खुलासा नारनौल निकाय चुनाव में भाजपा नहीं हारी बल्कि जनता ने प्रत्याशी को व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं किया*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- हरियाणा के ईमानदार समाजिक कल्याण व न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने सम्पादक राणा ओबराय को सीधी बातचीत में नारनौल स्थानीय निकाय चुनाव में bjp प्रत्याशी की हार को लेकर खुलासा करते हुए बताया निकाय चुनाव में भाजपा नही हारी है बल्कि जनता ने व्यक्तिगत कारणों से प्रत्याशी को पसंद नही किया। मन्त्री ओपी यादव ने बताया छोटे चुनाव में ज़्यादातर लोग सिर्फ अपने आपसी रसूख व निजी सम्बंध को महत्व देते है। इसलिये छोटे चुनाव में अनेको बार पार्टी का कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी भी हार जाता है यही हाल नारनौल में हुआ। उन्होंने बताया पार्टी ने प्रत्याशी के चयन में किसी प्रकार की कोई गलती नही की थी। लेकिन फिर भी हार गया। हार की समीक्षा करने के बाद यही साबित हुआ कि नारनौल में जनता की पहली औऱ आखरी पसंद भाजपा है। MC चुनाव में व्यक्तिगत कारण से लोगो ने bjp प्रत्याशी को नही जिताया।