हरियाणा के पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा, स्वर्गीय देवीलाल का नाम डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे कुलद्रोही, न्योता देते हैं जजपा में आने का और मुंह की खाते हैं*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष करते हुए कहा, स्वर्गीय देवीलाल का नाम डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे कुलद्रोही, न्योता देते हैं जजपा में आने का और मुंह की खाते हैं*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/कैथल ;- हरियाणा के पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा ने दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टी पर जबरदस्त कटाक्ष किया है। हालाँकि खुद माजरा भी कुछ दिन भाजपा का पटक पहन कर घूमते रहे हैं। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कुलदीप बिश्नोई को अपनी पार्टी में आने का न्योता देने की बात कही गई है।
इस पर रामपाल माजरा ने ट्वीट किया स्वर्गीय चौधरी देवीलाल का नाम डूबोने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे कुलद्रोही, न्योता देते हैं जजपा में आने का और मुंह की खाते हैं। जननायक जनता पार्टी का नाम रखा है तो इसकी इज्जत रखो, कभी भी देवीलाल के नाम की इज्जत को भाजपा के आगे रख देते हैं तो कभी कहीं।
दुष्यंत ने कुलदीप को दिया आने का न्योता
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने पर कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार दौरे के दौरान कुलदीप को जजपा में आने का निमंत्रण दिया, जबकि कुलदीप ने हिसार में 14 जून को अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी।
उन्होंने कहा कि जो भी फैसला कार्यकर्ता लेंगे, वह उसी पार्टी में जाएंगे। छोटी मोटी पार्टी में नहीं जाएंगे। 26 साल से चल रहा वनवास खत्म किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने एक छोटे से बुलावे पर आकर उसका मान रखा है। अगले दो दिन में फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है।