हरियाणा सरकार ने कर्मचारियोंं व पेंशनरों को दिया तेाहफा, केंद्र की तर्ज पर तीन प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने कर्मचारियोंं व पेंशनरों को दिया तेाहफा, केंद्र की तर्ज पर तीन प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकार कर्मचारियों और पेंशनभाेगी पूर्व कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते मे तीन प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा। हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते में वृद्धि की है। राज्य सरकार ने अपने करीब साढ़े पांच लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (डीए) तीन प्रतिशत बढ़ा दिया है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे लोगों को अब 31 प्रतिशत की बजाय 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ पहली जनवरी 2022 से मिलेगा।
हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से करीब दो लाख 85 हजार कर्मचारियों व दो लाख 62 हजार पेंशनर्स को लाभ होगा। पिछले तीन महीने का एरियर अगले महीने जारी होने वाले वेतन में शामिल कर दिया जाएगा।
बता दें कि पिछले महीने ही छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सात प्रतिशत बढ़ाते हुए 196 प्रतिशत किया गया था। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन ले रहे पूर्व कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 56 प्रतिशत बढ़ोतरी कर इसे 312 प्रतिशत से बढ़ाकर 368 प्रतिशत किया गया था।