चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, रात 10 बजे तक सभी इलाकों में चालू होगी बिजली*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, रात 10 बजे तक सभी इलाकों में चालू होगी बिजली*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। प्रशासन से हुई बातचीत के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया गया। कर्मचारी नेता सुभाष लांबा ने कहा कि हमने 5 साल में एक हजार करोड़ से ज्यादा प्रॉफिट दिया है। हमने प्रशासन से पूछा कि इसके बावजूद वह इसका निजीकरण क्यों कर रहे हैं। प्रशासन से भरोसा मिला है कि हड़ताल करने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। यह भी सहमति बनी कि जब तक यह मामला हाईकोर्ट में है, निजीकरण से जुड़ा कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। इससे पहले इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर ने एफिडेविट दिया कि शहर में आज रात 10 बजे तक पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बहाल हो जाएगी। प्रशासन ने कहा कि शहर के 80% हिस्से में बिजली सप्लाई चालू हो चुकी है। चंडीगढ़ प्रशासन को हरियाणा से कुछ कर्मचारी मिले हैं, जिनको लेकर अब बिजली की खराबी को ठीक करने और संभालने का काम शुरू कर दिया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ के ही कुछ बिजली कर्मचारियों ने धरना देने के साथ काम भी किया।
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने इस मामले में कर्मचारी यूनियन को भी फटकार लगाई है। उनसे कहा गया है कि जब निजीकरण का मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है तो वह हड़ताल पर क्यों गए?। यह तो सीधे तौर पर क्रिमिनल कंटेंप्ट का मामला बनता है। हाईकोर्ट ने इस मामले में यूनियन से भी जवाबतलबी की है। इस मामले की कल फिर सुनवाई होगी। चंडीगढ़ में सोमवार रात से बिजली संकट चल रहा है। स्थिति ये हो गई कि इनवर्टर और मोबाइल भी अब डिस्चार्ज हो गए, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। अब भी हालात इतने खराब हैं कि अस्पतालों ने ऑपरेशन टाल दिए हैं। निजीकरण के विरोध में हड़ताल कर रहे कर्मचारी फाल्ट सुधारने तैयार नहीं हैं। ऐसे में हालात से निपटने के लिए प्रशासन को सेना बुलानी पड़ी। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने इस समस्या का संज्ञान लिया।